WhatsApp का ये नया फीचर मचाएगा बड़ा तहलका, यूजर अब बना सकतें हैं अपना खुद का AI चैटबॉट

WhatsApp New Feature AI Chatbot: व्हाट्सएप अपने यूजर के लिए नए-नए फीचर लाते रहता है। इस बार व्हाट्सएप में कुछ बहुत ही अलग किया है। कंपनी की कोशिश है कि उनके जितने भी यूजर हैं उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और आसान और इंटरेस्टिंग बनाया जाए। इसीलिए व्हाट्सएप कंपनी ने एक नए फीचर को लांच किया है जिसका नाम है AI चैटबॉट। इस नए फीचर की लिस्ट में एंट्री पिछले महीने ही किया गया था। इस AI चैटबॉट की मदद से यूजर अपना एक पर्सनलाइज AI कैरक्टर बना सकते हैं। न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो व्हाट्सएप में इस फीचर को पिछले महीने व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्राइड 2.25.1.26 में लॉन्च किया था यूजर को काफी अच्छा लगा या फीचर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फीचर के बारे में थोड़ी जानकारी दें तो, यूजर एप्प के अंदर आप अपना खुद का एक AI कैरक्टर को डिजाइन और कस्टमाइज कर सकते हैं। जिससे मदद से आप अपनी बातचीत को शेयर कर सकते हैं। हालांकि कंपनी अभी इस फीचर को टेस्ट कर रही है, दुनिया भर के यूजर के लिए कब आएगा कब नहीं आएगा इसके बारे में भी तो कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

क्या है ये AI चैटबॉट का नया फीचर

जैसा कि आप नीचे शेयर किए गए फोटो / स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि व्हाट्सएप इस नए फीचर को ऑफर कर रहा है। इस फोटो को हमने x.com से लिया है। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार आईओएस के बीटा वर्जन में आए इस नए फीचर की मदद से यूजर अब अपना पर्सनालिटी और रोल के डिटेल को इंटर करके अपने लिए खुद का एक AI कैरक्टर है यानी कि AI बॉट बना सकते हैं। आने वाले समय में अब यूजर के पास अपना आई का कैरेक्टर होगा जिस पर उनका खुद का पूरा कंट्रोल होगा और वह अपनी जरूरत के अनुसार उस AI कैरक्टर के साथ बातचीत कर सकते हैं और किसी के साथ शेयर कर सकते हैं। करैक्टर बनाने के लिए व्हाट्सएप आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगेगा उसको देने के बाद तुरंत आपका यह कैरेक्टर बन जाएगा।

WhatsApp New Feature AI Chatbot
WhatsApp New Feature AI Chatbot

आपको बता दें कि AI के प्राइमरी टेस्ट को डिफाइन करने के बाद व्हाट्सएप इस AI कैरक्टर के पर्सनालिटी और रोल के लिए आपसे कुछ एडीशनल डीटेल्स भी मांगे जाएंगे। इसमें से कुछ डिटेल्स शुरुआत मेंडिस्क्रीशनके आधार पर ऑटोमेटिक भर दिया जाएगा लेकिन इसके बावजूद भी आपके पास पूरा कंट्रोल है कि आप उस ऑटोमेटिक फील किए हुए डिटेल्स को रिमूव, एडिट या हटा सकते हैं। इसकी सुविधा व्हाट्सएप आपको देगा। इन सभी डिटेल्स और इनपुट के बाद व्हाट्सएप आपके AI प्रोफाइल को तैयार करें। जैसे ही प्रोसेस पूरा होगा आपका AI कैरक्टर टैब में पब्लिक हो जाएगा। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि व्हाट्सएप कंपनी इस फीचर को स्टेबल वर्जन को के आने वाले अपडेट में रोल आउट करने वाली।

Leave a Comment