IPL 2025 से पहले ही JIO ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता प्लान, बड़ी खुशखबरी, जाने बेनिफिट

Even before IPL 2025 Jio Launched its Cheapest Plan: जैसा कि आप लोगों को पता चला ही होगा कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होने वाली है। अभी आईपीएल शुरू हुआ ही नहीं है कि रिलायंस जिओ ने अपना सबसे सस्ता प्लान को लांच कर दिया है। अपने जिओ यूजर्स के लिए कीमत मात्र ₹100 है निर्धारित की गई है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो आईपीएल मैच देखना चाहते हैं। इस ₹100 में आपको 5gb डाटा मिलेगा वह भी 90 दिन के लिए और इसके साथ आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा ताकि आप मैच का लुत्फ़ आराम से उठा सके।

डाटा बेनिफिट वाला या रिलायंस जिओ का प्लान जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। अगर आप चाहे तो रिचार्ज कर सकते हैं। जैसा की न्यूज़ के मुताबिक आपको पता चल ही गया होगा कि जिओ सिनेमा और disney+ हॉटस्टार दोनों को मुकेश अंबानी ने मर्ज कर दिया है और मुकेश अंबानी ने इस कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान से बेसिक जिओ सिनेमा बेनिफिट को भी हटा दिया है यानी की जो आईपीएल 22 मार्च 2025 से शुरू होने वाला है उसका 18 सीजन को स्ट्रीम करने के लिए जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना अब अनिवार्य है।

100 रुपए में क्या क्या मिलेगा

इस ₹100 के रिचार्ज मैं आपको 5gb हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा। वैलिडिटी 90 दिन तक रखी गई है और अगर आप 5gb का लिमिट खत्म कर देते हैं उसके बाद 64 kbps की स्पीड से इंटरनेट चलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप jio.com पर विजिट कर सकते हैं।

इस रिचार्ज में और क्या क्या मिलेगा

ऐसा नहीं है कि इस रिचार्ज से केवल आप आईपीएल ही देख सकेंगे। इस सस्ते प्लान के जरिए आप स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी में1080p रेजोल्यूशन में 90 दिनों के लिए सारे कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। यानी कि आईपीएल के साथ-साथ जिओ हॉटस्टार पर आप कोई भी कंटेंट देख सकते हैं। यह आईपीएल के प्रशंसाको के लिए एक बहुत ही बढ़िया साबिटी हो सकता है। हालांकि इस प्लान की कुछ खामियां भी है इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं दी गई है। यह केवल आईपीएल के लिए ही लॉन्च किया गया है। ध्यान दें: जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ जियो के इस नए डाटा ओन्ली पैक को एक्टिवेट करने के लिए जिओ यूजर्स को एक बेस प्लान लेना अनिवार्य है तभी यह प्लान एक्टिव हो पाएगा।

Leave a Comment