सिर्फ ₹10000 की SIP से बन सकतें हैं आप करोड़पति, यहाँ जानिए कौन सी है वो स्कीम

SIP Investment: जैसा कि आपको पता है कि स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड लोगों को करोड़पति बनने का क्षमता रखता है यह तो आप सब जानते हैं। लेकिन आप में से काफी लोग नहीं जानते होंगे कि हर महीना ₹10,000 के निवेश से इन्वेस्टर करोड़पति बन सकते हैं। स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड्स के एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में अगर आप हर महीने 8000, 10000 या ₹12000 रेगुलर इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप कुछ सालों के बाद करोड़पति बन सकते हैं।

बस आपको हर महीना इस स्कीम में निवेश करते रहना होगा तभी आप करोड़पति बन पाएंगे। अगर आप म्युचुअल फंड और इक्विटी स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं? इसमें निवेश करना चाहते हैं? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। हमने इस स्कीम के बारे में डिटेल में समझाकर बताया है ध्यान पूर्वक पढ़ें।

स्टेट बैंक लार्ज और मिड कैप स्टॉक निवेश

जिस स्कीम के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है स्टेट बैंक आफ इंडिया लार्ज और मिडकैप फंड। एसबीआई ने इस म्युचुअल फंड स्कीम की शुरुआत1993 में ही कर दी थी। आपको बता दें कि एसबीआई का यह स्कीम ओपन एंडेड इक्विटी फंड है। यह फंड लार्ज कैप और मिड कैप दोनों ही तरह के कंपनियों में निवेश करता है। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कीम ने शुरुआत से लेकर अब तक13.33 फ़ीसदी का स्कीम रिटर्न दिया है, जो काफी प्रभावशाली है। आपको बता दें कि इस स्कीम को ओपन करने के लिए कम से कम 35 फीसदी फंड का निवेश लार्ज कैप स्टॉक्स में करना जरूरी है और 35% मिड कैप में भी करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस स्कीम वाले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

₹10,000 के निवेश पर कब तक करोड़ पति बनते

अगर आप इस स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस स्कीम में हर महीना ₹10,000 का निवेश कर रहे होते तो 32 साल के बाद आप 6 करोड़ 75 लख रुपए के मालिक होते हैं यानी कि आप करोड़पति बन गए होते। यह पूरे अमाउंट में से 15.71 फ़ीसदी का रिटर्न है। आपको बता दे की अलग-अलग टाइम फ्रेम में भी इस फंड का रिटर्न बहुत ही शानदार रहा है। 15 साल में इसका रिटर्न 15.6 फ़ीसदी है। 10 साल में इस स्कीम का रिटर्न 15.57 फ़ीसदी है। 5 सालके इस स्कीम में अगर अप निवेश करते तो इसका रिटर्न 18.44 फीसदी रहेगा। 3 साल में इसका रिटर्न 13.65 फ़ीसदी है। यह स्कीम इसके बेंचमार्क निफ्टी बड़ी मिड कैप 250 TRI के रिटर्न से भी ज्यादा है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया के लार्ज कैप और मिड कैप फंड स्कीम के बारे में बताया है, की कैसे आप एसबीआई के स्कीम में10,000 प्रति महीना लगाकर निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं। आपसे निवेदन है कि पहले आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जाकर स्कीम के बारे में वेरीफाई करें। उसके बाद ही कोई ठोस कदम उठाए। यह आर्टिकल केवल इनफॉरमेशन पर्पस के लिए है हमारा काम केवल आप तक जानकारी पहुंचना था।

Leave a Comment